नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कॉल करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 6 अक्तूबर को उसके पास एक...
Advertisement
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कॉल करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 6 अक्तूबर को उसके पास एक फोन आया। इसमें बोलने वाले ने उसे अपोलो हास्पिटल में नौकरी लगवाने को कहा। उसने औपचारिकता पूरी करने के नाम पर 1000 व 3200 रुपये भेजने को कहा। उसने बताए नंबर पर पैसे भेज दिए। अगले दिन फोन पर उसका इंटरव्यू लिया गया, जिसके बाद उसने 9850 रुपये और ठगों के खाता में भेजे। इसके बाद जब उसने उस नंबर पर कॉल किया तो वह बंद आया और उसे नौकरी के लिए कोई मैसेज नहीं आया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने रविकांत निवासी गांव भोवापुर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व मुकेश गुप्ता निवासी सेवा नगर, मेरठ रोड गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी कॉलिग का काम करते थे और दोनों ने ही शिकायतकर्ता के पास कॉल किया था। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Advertisement
Advertisement
