20.19 लाख रुपये की ठगी के दो आरोपी पकड़े
शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से 20 लाख 19 हज़ार की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्थान के जयपुर और अजमेर जिले के निवासी...
शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से 20 लाख 19 हज़ार की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजस्थान के जयपुर और अजमेर जिले के निवासी हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-22 निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि 19 दिसंबर 2024 को उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें गूगल पर वेबसाइट रिव्यू करने के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया। बाद में उसे शेयर मार्केट से जुड़े एक लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवाकर निवेश के लिए प्रेरित किया गया।
प्रारंभ में कुछ मुनाफा दिखाकर जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो अलग-अलग बहानों से उससे और रकम ऐंठ ली गई। इस प्रकार कुल 20,19,000 रुपये की ठगी की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी की टीम ने जयपुर निवासी सुरेश कुमार और अजमेर निवासी चरण सिंह को गिरफ्तार किया।

