Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओल्ड फरीदाबाद के श्री महावीर मंदिर में धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह

श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट प्राचीन हनुमान मंदिर द्वारा ओल्ड फरीदाबाद में बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह संपन्न कराया गया। इससे पहले सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, सतपाल चौधरी, टीटू मटके वाला, कृष्णदत्त शर्मा, स्पेशल एचीवर्स की फाउंडर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद मेंं बारात निकालते सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, पंडित धीरज शास्त्री व अन्य भक्तजन। हप्र
Advertisement
श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट प्राचीन हनुमान मंदिर द्वारा ओल्ड फरीदाबाद में बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह संपन्न कराया गया। इससे पहले सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान, सतपाल चौधरी, टीटू मटके वाला, कृष्णदत्त शर्मा, स्पेशल एचीवर्स की फाउंडर चेयरपर्सन माधवी हंस, चरण सिंह सैनी, योगेश चावला, किशन शर्मा, अनिल गुप्ता एडवोकेट सचिव, अनिल वर्मा, रमेश चौधरी, धीरज वधवा, सुनील कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, पिंटू सैनी, राजेश तनेजा, कमल नन्द्राजोग, विनोद कुमार, प्रेमवीर सिंह राहत, पवन अरोड़ा, पंडित धीरज शास्त्री, समस्त गुरूद्वारा महावीर नगर महिला मंडल द्वारा बारात निकाली गई।

पूरे महावीर नगर घूमते हुए वापिस मंदिर में पहुंची जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। फिर शालीग्राम ठाकुर व तुलसी महारानी का विवाह सात फेरों से पूरे विधि विधान से सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में करवाया गया।

Advertisement

इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग ने कहा तुलसी विवाह हिन्दू धर्म के अनुयायियों द्वारा किया जाने वाला एक औपचारिक विवाह कार्यक्रम है जिसमें तुलसी नामक पौधे का विवाह शालीग्राम अथवा विष्णु अथवा उनके अवतार कृष्ण के साथ किया जाता है।

Advertisement

यह विशेष दिन विष्णुजी, मां लक्ष्मी और तुलसी माता की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने वरदान दिया था कि जो मनुष्य मेरे शालीग्राम रूप के साथ का तुलसी का विवाह करेगा उसे इस लोक परलोक में विपुल यश प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद किया।

Advertisement
×