मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेशनल हाईवे पर ट्रक-अर्टिगा की टक्कर, राजस्थान के युवक की मौत

नेशनल हाईवे 152डी पर रानीला रेस्ट एरिया के पास अर्टिगा गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर जिला निवासी करीब 19 वर्षीय रमेश के रूप में...
चरखी दादरी के गांव रानीला के समीप एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

नेशनल हाईवे 152डी पर रानीला रेस्ट एरिया के पास अर्टिगा गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर जिला निवासी करीब 19 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर जिले के गोपीपुरा निवासी रमेश अपने साथियों के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना से राजस्थान लौट रहा था। रानीला के समीप रेस्ट एरिया में गाड़ी रोकी थी। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता महावीर ने शक जाहिर करते हुए जांच करने की मांग की है। बताया कि उसका बेटा अलवर जिला निवासी युवक के साथ हिमाचल गया था जहां वह फेरी लगाकर पापड़ बेचता था। वहीं पुलिस अधिकारी एसआई विकास तंवर ने बताया कि ट्राला चालक गाड़ी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया है। दादरी सिविल अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता द्वारा शक जताने के के सवाल पर जांच अधिकारी ने कहा कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी और शक को दूर करने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करेंगे। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसके आधार पर अज्ञात ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement