Triveni Plantation सावन में त्रिवेणी रोपण से बढ़ता पुण्य : त्रिवेणी बाबा
Triveni Plantation सावन माह में भगवान शिव की आराधना जितनी फलदायी मानी जाती है, त्रिवेणी (पीपल, नीम और बरगद) का रोपण उससे भी सौ गुना अधिक पुण्यदायक होता है। यह बात पर्यावरण संरक्षक त्रिवेणी बाबा ने देवराला स्थित राजकीय आईटीआई...
Advertisement
Triveni Plantation सावन माह में भगवान शिव की आराधना जितनी फलदायी मानी जाती है, त्रिवेणी (पीपल, नीम और बरगद) का रोपण उससे भी सौ गुना अधिक पुण्यदायक होता है। यह बात पर्यावरण संरक्षक त्रिवेणी बाबा ने देवराला स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में त्रिवेणी रोपण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिव ने संसार की रक्षा के लिए विषपान किया था, उसी तरह यह त्रिवेणी 24 घंटे विषरूपी कार्बन-डाई-ऑक्साइड को सोखकर अमृत तुल्य ऑक्सीजन प्रदान करती है।
बाबा ने युवाओं से अपील की कि वे सावन में एक त्रिवेणी जरूर लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प लें। इस मौके पर आईटीआई के अनुदेशक संदीप श्योराण ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर लगाए गए इस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी वे स्वयं निभाएंगे। कार्यक्रम में अनिल कुमरा, विकास और संजय भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×