तिरंगा हमारी आजादी, राष्ट्रीय एकता का प्रतीक
भाजपा ने बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव व जिला प्रभारी शंकर धुपड़, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी आज़ादी, बलिदान, स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने देश के हर नागरिक को अपने देश के प्रति गर्व की अनुभूति कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का न सिर्फ सम्मान करे, बल्कि उसे अपने हृदय में स्थान दे। विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय चेतना और एकता का प्रतीक है। भाजपा जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव ने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रभक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। तिरंगा यात्रा का समापन आज़ादी के महानायक चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। यात्रा में ज़िला संयोजक अजीत सिंह, सह संयोजक मनीष संघी,एडवोकेट राकेश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी, वासुदेव यादव,जोगिंदर सिंह राजपूत, सपना गुप्ता,,मनजीत मंढाना, वैद किशन वशिष्ठ, बाबूलाल पटीकरा, रामजीलाल मित्तल आदि मौजूद रहे।