मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है तिरंगा : राजेश नागर

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। इसलिए 15 अगस्त एक तारीख नहीं है, बल्कि...
पलवल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसडीएम ज्योति को सम्मानित करते हुए।-हप्र
Advertisement

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। इसलिए 15 अगस्त एक तारीख नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावना का दिन है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है और हमारे वीर सैनिक देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश प्रमोद गोयल, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरुण सिंगला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश(एडीजे)अभिषेक फुटेला, एडीजे सुनील कुमार, फैमिली कोर्ट प्रिंसीपल जज पायल मित्तल, एडीजे प्रतीक जैन, एसीजीएम अंजलि जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीजेएम कम सचिव मेनका सिंह, मानसी धीमान सीजेएम ओमेश जेएमआईसी, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर मौजूद रहे।

अधिकारियों व कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित: राज्य मंत्री राजेश नागर ने जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Advertisement

जन्माष्टमी उत्सवों में की शिरकत

बल्लभगढ़ (निस):

मंत्री राजेश नागर ने आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दर्जनों मंदिरों और महोत्सवों में जाकर पूजा अर्चना की और शहरवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भगवान ने एक मानव के शरीर में आकर समस्त लीला हमें सिखाने के लिए की। वो शहर के सेक्टर 37 स्थित इस्कॉन मंदिर भी गए और भगवान का जलाभिषेक करवाया।

Advertisement