जयंती पर जननायक चौधरी देवीलाल को दी श्रद्धांजलि
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के अवसर पर निजामपुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर जजपा द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार खातोद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने...
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के अवसर पर निजामपुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर जजपा द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार खातोद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चौ. देवीलाल को नमन कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार खातोद ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज बुलंद की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के उपप्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया और अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 1989 में जब केंद्र में जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री बनने का अवसर उनके सामने था, लेकिन उन्होंने किसानों के हितों और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए यह पद ठुकरा दिया। यही कारण था कि उन्हें पूरे देश में जननायक की उपाधि मिली।
राजकुमार खातोद ने कहा कि चौधरी देवीलाल के नारे हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, हर तन को कपड़ा, हर सर पर मकान, हर पेट में रोटी और तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस दौर में थे। यह नारे न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ जनता की आवाज बने। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देवीलाल जी के बताए रास्ते पर चलते हुए किसानों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ें।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह बडेसरा, अमर सिंह ब्रह्मचारी, विनोद भील, प्रमोद ताखर, सोनिया धनखड़, विजयपाल अधिवक्ता, रामकुमार मक्शुसपुर, हरचंद मास्टर, देशराम पूर्व सरपंच, महावीर छिलरों, वीरेंद्र घटाशेर, वीरेंद्र बनियाडी, राजकुमार जांगड़ा मौजूद थे।