वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मौन रख दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने नीलम चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पूर्व मंत्री सीमा...
फरीदाबाद में पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करतीं पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा व अन्य। हप्र
Advertisement
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने नीलम चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व राजनीति परिपेक्ष से ऊपर उठकर था। जिसकी वजह से लाखों, करोड़ों लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और एक महान राजनेता रहे। उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। वे भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जिन्हें उनके विरोधी भी सम्मान देते थे। वे भारतीय राजनीति के एक ऊंचे शिखर थे, वे एक ओजस्वी वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी और सर्वमान्य नेता थे।
Advertisement
Advertisement