नर्सिंग दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)विश्व नर्सिंग दिवस पर साेमवार काे शहर के नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में आयोजित कार्यक्रम में पहले ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अस्पताल के पीएमओ समेत नर्सिंग ऑफिसर्स ने कैंडल जलाकर...
गुरुग्राम में सोमवार को कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि करता स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)विश्व नर्सिंग दिवस पर साेमवार काे शहर के नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में आयोजित कार्यक्रम में पहले ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अस्पताल के पीएमओ समेत नर्सिंग ऑफिसर्स ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया। ओरा ज्वेलर्स की ओर से नर्सिंग दिवस को सेलिब्रेट करने में सहयोग किया गया। शहीदों की याद में कैंडल जलाकर अस्पताल के पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि जिन जांबाज सैनिकों ने हमारे देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम अपने सैनिकों के कर्जदार हैं। उनका कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को विश्व नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने प्रोफेशन के प्रति और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। अपने संस्थान में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम सब सदा प्रयासरत रहते हैं। नर्सिंग प्रोफेशनइस अवसर पर डीएमएस डा. मनीष राठी ने भी सभी नर्सिंग ऑफिसर की नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डा. संजय नरूला ने भी सभी को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीएनओ सुनीता व असिस्टेंट सीएनओ नीलम मल्होत्रा ने कहा कि सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने हमेशा प्रोफेशन में बेहतर से बेहतर काम करके संस्थान का गौरव बढ़ाया है। एसएनओ कमलेश सिवाच ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर्स किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। आईसीएन नेहा, आईसीएन दीपांशी, एसएनओ प्रेम, एसएनओ रोशनी सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने इस दिवस को सादे समारोह के बीच सेलिब्रेट किया।
Advertisement
Advertisement