‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 23 मार्च (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ का आयोजन रविवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य हरि प्रकाश यादव बोडिया कमालपुर, प्रमुख शिक्षाविद एवं समाजसेवी कुसुम यादव थे।
संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी श्याम सुंदर हिंदू, गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक सरदार कश्मीर सिंह, प्रमुख शिक्षा विद राजेंद्र सिंह यादव चांदावास वाले व डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, हमारा परिवार महिला प्रधान नेता सिकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा व वरिष्ठ भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज ने भी विचार व्यक्त किये। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए खुशियों के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप शर्मा, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, सफाई योद्धा त्रिभुवन भटनागर व समाज सेवी आदर्श राजपाल को विशेष रूप से सम्मानित किया।