मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुण्यतिथि पर राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि

रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)गुर्जर समाज रेवाड़ी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुर्जर समाज के प्रधान चरण सिंह खटाना की अध्यक्षता में शहर के राजेश पायलट चौक पर किया...
रेवाड़ी के पायलट चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देते गुर्जर समाज के लोग। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)गुर्जर समाज रेवाड़ी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुर्जर समाज के प्रधान चरण सिंह खटाना की अध्यक्षता में शहर के राजेश पायलट चौक पर किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवा वर्ग एवं वरिष्ठजनों ने एकत्र होकर स्व. पायलट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजेश पायलट भारतीय राजनीति में एक सशक्त आवाज थे, जिन्होंने हमेशा किसानों, सैनिकों, युवाओं और वंचित वर्गों के हितों की पैरवी की। उनका जीवन समाज सेवा, सादगी और ईमानदारी का प्रतीक रहा, जो आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत है।

Advertisement

कार्यक्रम में राम सिंह सरपंच, राजेश सरपंच, धर्मेंद्र (जिला पार्षद), राजपाल सरपंच, धर्मवीर सरपंच, बीरेंद्र रावत, लक्खी सरपंच, राहुल, कृष्ण तोंगड़, राज सरपंच, जसवंत छावड़ी, सतबीर, विनोद, प्रेम सरपंच, हिमांशु सिराधना, सुखपाल, संत राम एडवोकेट, प्रकाश रावत, संतराम तंवर, पिंकी रावत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान चरण सिंह खटाना ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

Advertisement