पंडित भगवत दयाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
पीजीआई रोहतक के निदेशक कार्यालय के नजदीक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्मारक पर आज उनकी पुण्य स्मृति में दीपांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और परिवार के सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्री मालती इंदौरिया विशेष रूप से भोपाल से परिवार सहित पहुंचीं। कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व नेत्र अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वे अपने पिता की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने आई हैं। पूर्व विधायक एवं मंत्री पंडित ओमप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि पंडित भगवत दयाल शर्मा ईमानदार, संवेदनशील और हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने डॉ. दिनेश शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। मालती इंदौरिया ने आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और अपने पिता के जीवन से जुड़ी प्रेरक बातें साझा कीं। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, जगत सिंह गिल, सुधीर भारद्वाज, राज बहादुर शर्मा, रोशन लाल शर्मा, शिवकुमार, संजय मलिक, सुशील कुमार दीक्षित, नंदलाल सुपरवाइजर, जीत सिंह, विनोद माली का सहयोग रहा।