ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महाशय भीमसिंह को दी स्मृति समारोह में श्रद्धांजलि

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र) जिले के गांव लिसान में जन्मे जाने-माने रेडियो सिंगर तथा होली गायक महाशय भीम सिंह की जयंती पर गांव दखोरा के शिव मंदिर में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके करीब एक दर्जन शिष्यों...
गांव दखोरा में महाशय भीमसिंह की स्मृति में आयोजित समारोह में भाग लेते उनके शिष्य व कलाकार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र)

जिले के गांव लिसान में जन्मे जाने-माने रेडियो सिंगर तथा होली गायक महाशय भीम सिंह की जयंती पर गांव दखोरा के शिव मंदिर में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके करीब एक दर्जन शिष्यों ने उनकी रागनियों की स्वरांजलि के माध्यम से अनूठी श्रद्धांजलि दी। महाशय भीमसिंह स्मृति मंच के तत्वावधान में मंदिर के महंत बाबा हरिहर आनंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया। जाने-माने लोकगायक रामसिंह दखोरिया ने समारोह संयोजक तथा रेडियो सिंगर साहित्यकार दलबीर फूल ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। समारोह में लोकगायकों बीरेंद्र सिंह (लिसान) तथा भूपेंद्र शर्मा (पातुहेड़ा) को महाशय भीमसिंह स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में जहां बाबा हरिहर आनंद महाराज ने महाशय भीमसिंह को लोक-संस्कृति का सजग प्रहरी बताया। उन्होंने शीघ्र प्रकाश्य महाशय भीमसिंह ग्रंथावली के संदर्भ में भी जानकारी दी। युवा गायक दीपचंद कपूरी की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस समारोह में महाशय की चर्चित रागनियों का गायन उनके शिष्यों तथा अन्य कलाकारों द्वारा किया गया, जिनमें रामसिंह दखोरिया, प्रदीप महरोलिया, दलबीर फूल, जिले सिंह, बीरेंद्र सिंह, अनिल, मुकेश काले, रघुबीर सिंह, कृष्ण कुमार,सोनू आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगला पुण्यतिथि कार्यक्रम लिसान तथा जयंती समारोह कपूरी गांव में आयोजित किया जाएगा। समारोह में महाशय भीमसिंह के सुपुत्र शेर सिंह व अनिल कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। करीब तीन घंटे चले इस लोकगायन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement

Related News