कारगिल शहीद राजवीर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
होडल, 13 जुलाई(निस)
नगर परिषद होडल के अंतर्गत पड़ने वाले गढी पट्टी में कारगिल शहीद राजवीर सिंह के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 52 पाल प्रमुख अरुण जैलदार ने बतौर मुख्यातिथि व पंचायत अधिकारी नरेश शर्मा ने अध्यक्षता की।
इस अवसर पर मेजर नंबरदार, रामकिशन गोयल, अलायंस क्लब सचिव बलराम बंसल, ईंट-भट्टा एसोसिएशन जिला प्रधान योगेश सौरोत, मोनू कालड़ा, एचजीएम विद्यालय डायरेक्टर ज्ञानचंद, नगर परिषद चेयरमैन इन्द्रेश सौरोत, उप प्रधान वीरु, कमल पहलवान, अभय कुमार, संतोष कुमार सहित गढ़ी गांव व आसपास के गांवों के कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों के द्वारा शहीद राजवीर सिंह की 27वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बामन पाल प्रमुख अरुण जैलदार ने कहा कि शहीद किसी एक परिवार का नहीं होता है। शहीद राजवीर सिंह के भाई प्रताप सिंह व लाल सिंह ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से हर साल 12 जुलाई को शहीदी स्मारक गढी पट्टी में समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें सैकड़ों की संख्या में नौजवानों के द्वारा आज रक्तदान किया गया व इस अवसर पर देशभक्ति की रागनियों का भी आयोजन किया गया।