मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

त्रिवेणी रोपित कर 191 पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

कर्तव्यपालन के दौरान देश और समाज की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए भिवानी के यूथ होस्टल में मंगलवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर...
भिवानी में मंगलवार को त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य। -हप्र
Advertisement
कर्तव्यपालन के दौरान देश और समाज की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए भिवानी के यूथ होस्टल में मंगलवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए देश भर के 191 पुलिस जवानों की स्मृति में त्रिवेणी का पौधारोपण किया। पौधारोपण के उपरांत त्रिवेणी बाबा ने त्रिवेणी बाबा ने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवान अमर हैं और हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने इस त्रिवेणी को उन सभी 191 जवानों को समर्पित किया जिन्होंने देश की सुरक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। कार्यक्रम संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने पुलिस बल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिस किसी भी देश के लिए एक अहम ताकत होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शहीद जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनकी देशभक्ति को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments