Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऊंचा गांव गौशाला से 300 गौवंश का स्थानांतरण शुरू

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र) हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की पहल से ऊंचा गांव गौशाला से 300 बेसहारा गौवंश को नूंह के संघेल गौशाला में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। यह कदम न केवल पशु कल्याण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की पहल से ऊंचा गांव गौशाला से 300 बेसहारा गौवंश को नूंह के संघेल गौशाला में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

Advertisement

यह कदम न केवल पशु कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि शहर की ट्रैफिक समस्याए दुर्घटनाओं और गंदगी जैसी ज्वलंत समस्याओं से भी लोगों को राहत देगा। फरीदाबाद के ऊंचा गांव स्थित गौशाला में कुल 300 गौवंश की व्यवस्था की क्षमता है। किंतु यहां 500 से अधिक गौवंश रखे जा चुके थे, जिससे न केवल पशुओं की देखभाल में कठिनाई हो रही थीए बल्कि आवश्यक सुविधाओं की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस संकट की ओर ध्यान देते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने, संघेल गौशाला और प्रशासन के साथ मिलकर इन अतिरिक्त गौवंश को सम्मानजनक और सुरक्षित स्थान देने की व्यवस्था शुरू की है।

विपुल गोयल की पहल पर बल्लभगढ़ पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने अधिकारियों की एक विशेष समिति गठित की है जो इस तीन दिवसीय स्थानांतरण अभियान की निगरानी कर रही है।

इस अभियान के लिए चार बड़े ट्रकों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से प्रत्येक में एक बार में 26 गायों को स्थानांतरित किया जा सकता है। इस प्रकार लगभग 3 दिनों में 300 गायों को सुरक्षित रूप से नूंह के संघेल गौशाला पहुंचाया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस पूरे अभियान के दौरान तीन अनुभवी पशु चिकित्सकों को ट्रकों के साथ भेजा जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। जब तक ये सडक़ों पर बेसहारा घूमते रहेंगे, न तो हम गौसेवा कर पाएंगे और न ही शहर को सुव्यवस्थित रख पाएंगे। इस स्थानांतरण के जरिए हम दोनों लक्ष्यों को साथ-साथ साधने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में अन्य गौशालाओं की भी स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और जहां.जहां जरूरत होगीए वहीं.वहीं व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement
×