हकृवि में विभिन्न विषयों पर होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम
हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मई में बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी व डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के सह- निदेशक (प्रशिक्षण)...
Advertisement
हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मई में बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी व डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संस्थान के सह- निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि संस्थान में मई मास के दौरान तीन दिवसीय व पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक से 3 मई तक बेकरी, 6 से 8 तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 7 से 9 मई तक मधुमक्खी पालन, 13 से 17 मई तक डेयरी फार्मिंग तथा 15 से 17 मई तक नर्सरी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में देश-प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला या पुरुष भाग ले सकते हैं।
Advertisement
यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क है। प्रशिक्षण में पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओं का कौशल विकास किया जा सके।
Advertisement