मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईजीयू लॉ स्टूडेंट्स व पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को तीन नए कानूनों के संबंध में पुलिस लाईन रेवाड़ी के मीटिंग हाल में आईजीयू मीरपुर के लॉ स्टूडेंट्स व पुलिस कर्मचारियों के साथ एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कल्याण निरीक्षक रतन...
Advertisement

जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को तीन नए कानूनों के संबंध में पुलिस लाईन रेवाड़ी के मीटिंग हाल में आईजीयू मीरपुर के लॉ स्टूडेंट्स व पुलिस कर्मचारियों के साथ एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कल्याण निरीक्षक रतन सिंह ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कानून प्रवर्तन में उत्कृष्टता और सत्य निष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता को कायम रखना था। कार्यक्रम में कानूनों के लागू होने तथा क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान पुराने कानूनों की जगह लागू हुए तीन नए कानूनों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कल्याण निरीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित लॉ स्टूडेंट्स तथा पुलिस कर्मचारियों को कानून के अंतर्गत कार्य करते हुए लोगों को न्याय दिलाने में उनकी भूमिका के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर से विधि

विभाग से डाॅ. हेमंत कुमार यादव, डाॅ. कुसुम यादव, डाॅ. पूनम रानी के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट्स सुरेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, कंवर सिंह व हरीश चंद्र ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement