मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रशिक्षण पूरा, प्रदेश को मिले 783 सिपाही

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र) हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, भोंडसी में भव्य दीक्षांत समारोह में 783 प्रशिक्षु सिपाही (264 महिला व 519 पुरुष) ने प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस बल में अपनी सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने...
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)

हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, भोंडसी में भव्य दीक्षांत समारोह में 783 प्रशिक्षु सिपाही (264 महिला व 519 पुरुष) ने प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस बल में अपनी सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अनुशासन, पराक्रम और समर्पण का परिचय देते हुए देश सेवा की शपथ ली। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के गृह सचिव गोविन्द मोहन रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड की कमान महिला प्रशिक्षु सिपाही रेणु ने संभाली।

Advertisement

केन्द्र सरकार के गृह सचिव गोविन्द मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल में शामिल होना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सेवा भाव की भावना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों नए कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को प्रशिक्षुओं ने गहनता से समझा है और इन्हें भविष्य में प्रभावी रूप से लागू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को अनुशासित, मानसिक रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इस बैच में शामिल 783 सिपाहियों में से 718 ग्रामीण क्षेत्रों और 65 शहरी क्षेत्रों से चयनित हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है और इनमें से अनेक सिपाही उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को तीनों नए कानूनों के अतिरिक्त स्थानीय व विशेष कानूनों, स्वचालित हथियारों, टेलिकम्युनिकेशन, फायर फाइटिंग, आपदा प्रबंधन, फर्स्ट एड, योग, लैंगिक संवेदनशीलता एवं मानवाधिकार जैसे विषयों पर व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि साइबर अपराध नियंत्रण में हरियाणा पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2025 में साइबर ठगी के मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट और पांच गुना अधिक रिकवरी दर्ज की गई है। अब प्रतिदिन औसतन 21 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है, जो वर्ष-2023 में 5 थी। हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित 112 इमरजेंसी सेवा को एक सशक्त प्रणाली के रूप में स्थापित किया गया है। यह सेवा प्रदेश के नागरिकों को औसतन 7 मिनट 12 सेकंड में सहायता प्रदान कर रही है और इसकी संतुष्टि दर 92 प्रतिशत है। समापन समारोह में प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस महानिरीक्षक बी. सतीश बालन, एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लो, संजय कुमार तथा सौरभ सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, झज्जर की पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह, एसटीएफ के आईजीपी सिमरदीप सिंह, आरटीसी भोंडसी की आईजीपी नाजनीन भसीन, सीआरपीएफ के आईजी सुरेश शर्मा, फरीदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, गृह मंत्रालय के डीआईजी (सीएसओ) अनिल कुमार चतुर्वेदी तथा आरटीसी भोंडसी के पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र विज मौजूद रहे।

 

Advertisement