वेतन आदेश जारी नहीं होने पर प्रशिक्षु पटवारियों ने किया प्रदर्शन
भिवानी में नियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों के वेतन आदेश जारी न होने से नाराज पटवारियों और कानूनगों ने बुधवार को द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रशिक्षु पटवारियों ने भी...
भिवानी में नियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों के वेतन आदेश जारी न होने से नाराज पटवारियों और कानूनगों ने बुधवार को द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रशिक्षु पटवारियों ने भी हिस्सा लिया और सरकार से शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। राज्य उपाध्यक्ष विकास राठी ने कहा कि यदि जल्द वेतन से संबंधित आदेश जारी नहीं हुआ तो इस बार प्रदेशभर में ‘काली दीपावली’ मनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने जींद में बैठक कर निर्णय लिया है कि नौ अक्तूबर को सभी पटवारी और कानूनगो जिला उपायुक्त कार्यालयों पर सांकेतिक धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। प्रशिक्षु पटवारियों ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने 7 जनवरी को घोषणा की थी कि प्रशिक्षण अवधि में पूरा वेतन दिया जाएगा और इसे सेवा अवधि में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा।