यातायात पुलिस ने सम्मानित किये 5 ट्रैफिक हीरो
गुरुग्राम, 12 जून (हप्र)पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने अपने कार्यालय में नई मुहिम 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह, सहायक...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' मुहिम के अंतर्गत पांच ट्रैफिक हीरो को सम्मानित करते पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर राजेश मोहन। - हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 12 जून (हप्र)पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने अपने कार्यालय में नई मुहिम 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' का शुभारंभ किया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह, यातायात निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार व 5 ट्रैफिक हीरो, श्याम, अजय, प्रिया, ममता, सुरेन्द्र सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान 31 मई तक अपने सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन करने पर ने गए 5 ट्रैफिक हीरो को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जैसे फिल्म के हीरो का लोग अनुसरण करते है उसी प्रकार मेरी गुरुग्राम वासियों से अपील है कि वे भी इन चुने गए ट्रैफिक हीरो की तरह यातायात नियमों का पालन करें।
Advertisement
Advertisement