लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने सड़कों पर उतरी यातायात पुलिस
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए, जबकि दुकानों के आगे रखे गए साइन बोर्ड, स्टैंड, टेबल व अन्य सामान जब्त किया गया। नगर परिषद की टीम ने मौके पर साफ-सफाई भी की, जिससे आमजन को राहत मिली। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश सिंधु ने दोहराया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदार और आमजन सहयोग करें, क्योंकि यह अभियान अब नहीं रुकने वाला। ट्रैफिक विभाग की इस सख्ती से बाजार में हलचल देखी गई। कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान अंदर कर लिया, जबकि कुछ ने मौखिक विरोध भी दर्ज कराया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नो पार्किंग नियमों का पालन करें और अतिक्रमण से परहेज करें, ताकि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त किया जा सके।