मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में प्रशासन का साथ दें व्यापारी : कादियान

फेस्टिवल सीजन को लेकर गन्नौर शहर को अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन और व्यापारियों ने मिलकर कमर कस ली है। रविवार को विधायक देवेंद्र कादियान और एसीपी ऋषिकांत ने ‘व्यापारी भाईचारा एकता समिति’ के प्रधान...
गन्नौर में रविवार को व्यापारियों और पुलिस के साथ बैठक करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

फेस्टिवल सीजन को लेकर गन्नौर शहर को अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन और व्यापारियों ने मिलकर कमर कस ली है। रविवार को विधायक देवेंद्र कादियान और एसीपी ऋषिकांत ने ‘व्यापारी भाईचारा एकता समिति’ के प्रधान बिल्लू सैनी के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों के साथ बैठक की। विधायक कादियान ने कहा कि अव्यवस्थित ट्रैफिक और अतिक्रमण के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने व्यापारियों और रेहड़ी चालकों से शहर को व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। विधायक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि फेस्टिवल सीजन के दौरान बाजारों में सुरक्षा और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये। बैठक में थाना प्रभारी धीरज कुमार, बिल्लू सैनी, नंदलाल छाबड़ा, नविंद्र मुंजाल, अंकित मल्होत्रा, हरीश मदान, प्रवीन कामरा, तरुण चुघ, जतिन, रिंकू, राकेश गर्ग समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

गलत पार्किंग पर होगा ऑनलाइन चालान : शहर के अंदर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। पुलिस ने कहा कि बाजार में सडक़ पर गलत तरीके से खड़े वाहनों का ऑनलाइन चालान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments