मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक से मिले व्यापारी, फैक्टरी में आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक ओमप्रकाश यादव के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर नारनौल की जोरासी रोड पर स्थित फैक्टरी में चार...
नारनौल में सोमवार को फैक्टरी में लगी आग की घटना को लेकर विधायक से मिलते व्यापार मंडल के सदस्य। -हप्र
Advertisement

जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक ओमप्रकाश यादव के कार्यालय में उनसे मुलाकात कर नारनौल की जोरासी रोड पर स्थित फैक्टरी में चार दिन पूर्व लगी भयंकर आग में व्यापारी के हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से पर्याप्त सहायता दिलाने की मांग की।

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व जोरासी रोड पर स्थित व्यापारी राकेश बंसल की नमकीन व स्नेक्स की फैक्टरी में देर रात भयंकर आग लगने से सब कुछ स्वाह हो गया था। फैक्टरी में सभी मशीनें, कच्चा व तैयार माल, यहां तक की टीन की चदरें एवं लोहे के गार्डर भी आग में पूरी तरह जल गए। इस घटना में व्यापारी राकेश बंसल को लगभग 4 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

Advertisement

जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ एवं वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में लगभग 20 पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को फैक्टरी में जाकर निरीक्षण किया था। वहां के हालात देखकर उनके साथ गए सभी पदाधिकारियों का भी मन वहां के दृश्य देखकर भावुक हो गया था और वहीं उन्होंने यह निर्णय लिया था कि इस बारे में रविवार को स्थानीय विधायक ओमप्रकाश यादव से मिलकर उनसे इस नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की जाएगी।

जिला व्यापार मंडल के अनुरोध पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने विश्वास दिलाया कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष से व्यापारी की अधिक से अधिक मदद दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नारनौल के व्यापारियों ने उनकी हमेशा मदद की है और वह भी उनकी मदद के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने शहर में प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत अन्य मांगों को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आचार्य बजरंग शास्त्री, मनीष शास्त्री, रामजीलाल मित्तल, पीडि़त व्यापारी राकेश बंसल, संरक्षक धर्मचंद छाबड़ा, सरदार बलदेव सिंह चहल, नरेंद्र झिमरिया, उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद गर्ग, गजानंद चौधरी, अशोक सैनी, सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, भारत जिंदल, सुरेंद्र सोनी, धर्मवीर यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, नरेश गोगिया आदि मौजूद थे।

Advertisement