ज्वेलरी शोरूम से 20 लाख की चोरी पर भड़के व्यापारी
रेवाड़ी, 18 फरवरी (हप्र)
रविवार रात को गोकल बाजार स्थित शांतिनाथ ज्वेलर्स शोरूम में हुई लगभग 20 लाख रुपये की चोरी के बाद व्यापारियों में भारी रोष उत्पन्न हो गया है। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि मंगलवार को शोरूम पहुंचे और भविष्य की रणनीति पर विचार किया। व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से पूरी जानकारी ली। उन्होंने इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और पूछा कि बाजार में चालू की गई राइडर सेवा व पीसीआर गश्त क्यों बंद कर दी गई। बताया गया कि चोरों ने शोरूम में छत के रास्ते घुसकर करीब 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। व्यापारी गुस्से में हैं और उन्होंने इस वारदात की कड़ी निंदा की है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस गश्त को फिर से चालू किया जाएगा और उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
व्यापार मंडल नेता रत्नेश बंसल ने बताया कि शोरूम के मालिक दीपक जैन के पिता के देहांत के कारण शोरूम तीन दिन तक बंद रहा था, जिसे चोरों ने अपनी रैकी का फायदा उठाया। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को शीघ्र पकड़ने और सामान बरामद करने की मांग की। इस मौके पर जैन समाज के प्रधान महेन्द्र जैन, दीपक मंगला, जितेन्द्र जिंदल आदि मौजूद थे।