पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ व्यापारियों में रोष
मेन बाजार स्थित ज्यूलरी शोरूम से बीस लाख के जेवरात की चोरी के मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिसकी वजह से व्यापारियों और खासकर स्वर्णकारों में पुलिस के प्रति आक्रोष बढ़ता जा रहा है। चोरी की इस घटना का अभी तक कोई भी सुराग न लगने के चलते बुधवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल झज्जर सिटी थाने पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शहर के काफी संख्या में स्वर्णकार भी शामिल थे। व्यापारियों ने चोरी की इस घटना को लेकर सिटी थाना प्रभारी सरिता के सामने आक्रोष जताया और कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई भी सुराग न लगना कहीं न कही पुलिस की निष्क्रियता का परिचायक है। उन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वालों का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार भी लगाई। व्यापारियों और खासकर पीड़ित व्यापारी को इस मामले में आश्वासन देते हुए सिटी थाना प्रभारी सरिता ने कहा कि वह यह कतई न समझे कि इस मामले में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस के अपने प्रयास है। कुछ टीमों को भी पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस मामले को सुलझाने के लिए लगा रखा है। उम्मीद यहीं है कि जल्द ही इस मामले का सुराग लगा लिया जाएगा। यहां व्यापारियों के साथ आए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केशव सिंगल और शहरी अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने कहा कि पुलिस की तरफ से चोरी की इस घटना का सुराग जल्द ही लगाए जाने का आश्वासन मिला है। उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में पुलिस को सफलता हासिल जल्द होगी। व्यापारी नेताओं ने कहा कि व्यापारी संगठन जल्द ही पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलेगा और उनके संज्ञान में पूरा मामले लाते हुए व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाएगा।
