Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गला दबाकर ली थी व्यापारी की जान, 6 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के व्यापारी, उसके कर्मचारी की अगवाकर हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी व उसके कर्मचारी की 21 सितंबर को राजस्थान के शाहजहांपुर में हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उत्तर प्रदेश के व्यापारी, उसके कर्मचारी की अगवाकर हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी व उसके कर्मचारी की 21 सितंबर को राजस्थान के शाहजहांपुर में हत्या कर दी गई थी। पकड़े गए सभी आरोपी नारनौल के साथ लगते राजस्थान के बहरोड़ के निवासी हैं। कोटपूतली बहरोड के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि उत्तर-प्रदेश के बलिया के व्यापारी अशोक कुमार का बजाज टू व्हीलर का शोरूम था। उसको अपने शोरूम के लिए जनरेटर की आवश्यकता हुई। उसने ओएलएक्स एप पर सस्ता जनरेटर देखा। साइट पर मिले फोन नंबरों पर फोन किया तो व्यापारी अशोक को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। अशोक अपने कर्मचारी विकास कुमार को भी जयपुर साथ ले गया। एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि दोनों को आरोपियों ने 20 सितंबर को नारनौल बुलाया।  नारनौल से मंजीत उर्फ बोहरा व नितिन उर्फ खोटा बोलोरो से अशोक व विकास को अपने साथ लेकर आए। आरोपी अजीत कुमार, इंद्रजीत ,राकेश, नरवीर राजस्थानबॉर्डर पर कैंपर गाड़ी लेकर मिले। सभी आरोपी अशोक कुमार और उसके मिस्त्री विकास को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए। वहां से उनसे रुपयों की मांग की। अशोक कुमार द्वारा अपने दूसरे खाते के पासवर्ड व यूजर आईडी नहीं बताने पर उनके साथ मारपीट की गई और गला दबाकर 21 सितंबर को सुबह करीब 2:30 बजे से 3 के बीच हत्या कर दी । अशोक के भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की।

शव कुओं से निकाले गए

Advertisement

इसी बीच राजस्थान के शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचा खुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचा खुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला ओएलएक्स जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। आरोपियों ने जखराना के पास दोनों की गला दबा कर हत्या की और उसके बाद करीब 50 किमी दूर ले जा कर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दो कुओं में शवों को फेंक दिया।

ये आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बहरोड़ के आसपास के गांवों के हैं। जिनमें अजीत कुमार (33) उर्फ दाना पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी जखराना थाना बहरोड़ सदर, इंद्रजीत (27)उर्फ कोतवाल पुत्र लीलाराम यादव निवासी जटगांवडा थाना बहरोड सदर, राकेश यादव (38)उर्फ टकली पुत्र ओमप्रकाश निवासी शाहजहांपुर पुलिस थाना शाहजहांपुर, नरवीर यादव (27) उर्फ कालिया पुत्र नाहर सिंह निवासी नायसराना पुलिस थाना बहरोड सदर, मंजीत यादव (21) उर्फ बोहरा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गुवाना बहरोड सदर व नितिन (21) उर्फ खोटा पुत्र तपेश उर्फ बिल्लू निवासी गुवाना बहरोड़ सदर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मंजीत उर्फ बोहरा पर नारनौल में मामला दर्ज है। अजीत उर्फ दानसिंह पर बहरोड, शाहजहांपुर, नीमराना, बहरोड सदर में विभिन्न धाराओं में नौ मामले दर्ज हैं जबकि इंद्रजीत उर्फ कोतवाल पर भी नो मामले दर्ज है। राकेश उर्फ टकली पर शाहजहांपुर व मुंडावर थाने में चार मामले दर्ज हैं।

Advertisement
×