गड्ढों को बचने में पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत
राहगीरों ने तुरंत उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सिताब मेहनती और सरल स्वभाव का किसान था, जिसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के पूर्व सरपंच साकिर खान, मौसम खान, बरकत खान और पूर्व जिला पार्षद फकरुद्दीन ने बताया कि गुरुग्राम-अलवर हाइवे की हालत लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से हाइवे की तुरंत मरम्मत कराने और चौड़ीकरण कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि आगे और जानें न जाएं।