Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गड्ढों को बचने में पलटा ट्रैक्टर, किसान की मौत

गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर गड्ढों ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। यह हादसा गांव माहोली के पास उस समय हुआ, जब गांव माहोली निवासी 48 वर्षीय किसान सिताब अपने ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रहा था। हाइवे पर बने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर गड्ढों ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। यह हादसा गांव माहोली के पास उस समय हुआ, जब गांव माहोली निवासी 48 वर्षीय किसान सिताब अपने ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रहा था। हाइवे पर बने गहरे गड्ढों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सिताब गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने तुरंत उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि सिताब मेहनती और सरल स्वभाव का किसान था, जिसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के पूर्व सरपंच साकिर खान, मौसम खान, बरकत खान और पूर्व जिला पार्षद फकरुद्दीन ने बताया कि गुरुग्राम-अलवर हाइवे की हालत लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से हाइवे की तुरंत मरम्मत कराने और चौड़ीकरण कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि आगे और जानें न जाएं।

Advertisement
×