मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हसनपुर में खुला टोयोटा का शोरूम

हसनपुर में बृहस्पतिवार को हवन में आहुति डालकर और रिबन काटकर टोयोटा शोरूम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर टोयोटा के डीएम अजय रावत, ब्रांच मैनेजर निशांत सिंह, सेल्स ऑफिसर राहुल सौरोत, कॉरपोरेट हेड आबिद खान, टीटू लाल वर्मा सर्विस...
हसनपुर में बृहस्पतिवार को टोयोटा शोरूम का रिबन काटकर उद्घाटन करते शुगर मिल के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह, कंपनी के अधिकारी। -निस
Advertisement

हसनपुर में बृहस्पतिवार को हवन में आहुति डालकर और रिबन काटकर टोयोटा शोरूम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर टोयोटा के डीएम अजय रावत, ब्रांच मैनेजर निशांत सिंह, सेल्स ऑफिसर राहुल सौरोत, कॉरपोरेट हेड आबिद खान, टीटू लाल वर्मा सर्विस जीएम, देवेश परचेज मैनेजर ,धीरज और नयना सहित सारी टीम मौजूद थी। मुख्य अतिथि के रूप में शुगर मिल के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। कॉरपोरेट हेड आबिद खान ने बताया कि 36 टोयोटा की गाड़ियां काफी किफायती दामों में भी आम लोगों के लिए उपलब्ध हैं। हसनपुर के लोगों को गाड़ियां खरीदने के लिए फरीदाबाद जाना पड़ता था। अब उनकी सुविधा के लिए हसनपुर में ही 36 टोयोटा शोरूम खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले 7 दिनों तक जो भी लोग इस शोरूम पर गाड़ियां बुक करते हैं उन्हें 20 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सोनू बैंसला, अमित कुमार, भरतपाल गोयल समेत कई सरपंच और पंच मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments