पड़ोसी राज्यों में हर सात में से एक व्यक्ति की मौत का कारण जहरीली हवा : त्रिवेणी बाबा
                    त्रिवेणी बाबा ने सोमवार को भिवानी में त्रिवेणी रोपित करने के बाद उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि आज हम जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वही अब हमारी जान ले रही है। पिछले...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                त्रिवेणी बाबा ने सोमवार को भिवानी में त्रिवेणी रोपित करने के बाद उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि आज हम जिस हवा में सांस ले रहे हैं, वही अब हमारी जान ले रही है। पिछले कई वर्षों से ऐसे मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला है, जो यह दर्शाता है कि वायु प्रदूषण की स्थिति बदतर होती जा रही है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में हर सात में से एक व्यक्ति की मौत का कारण जहरीली हवा है। 
            
    
    
    
    उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का समाधान केवल ढृढ़ इच्छा शक्ति के साथ-साथ आमजन के सहयोग से ही हो सकता है। जिसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएं तथा अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनका संरक्षण करें।
                 Advertisement 
                
 
            
        इस अवसर लोकराम नेहरा, सुमित, सुभाष, गुलाब, रमेश, हंसराज, नितेश आदि उपस्थित रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        