सिविल अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित विशेष शल्य चिकित्सा अभियान शनिवार को संपन्न हो गया। सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के नेतृत्व में 17 नवंबर से 22 नवम्बर तक चले इस सर्जिकल कैम्प में सिविल अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। सिविल अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई।
सिविल अस्पताल से आयुष्मान नोडल अधिकारी व सीनियर डेंटल सर्जन डा. मेघा फौगाट ने बताया कि सरकार द्वारा आरक्षित सभी पैकेजों के अंतर्गत आने वाली शल्य चिकित्सा सेवाएं आयुष्मान लाभार्थियों को पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करवाई गईं। इसमें कूल्हा प्रत्यारोपण, बच्चेदानी के ऑपरेशन, हर्निया, मोतियाबिंद सहित कई उन्नत सर्जरी शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग में सबसे अधिक प्लेटिंग सर्जरी की गई, जिनमें मरीजों की टूटी हड्डियों को सीधा कर प्लेट लगाई गई। यह इस अभियान की एक बड़ी विशेषता रही। वहीं स्त्री रोग विभाग में इमरजेंसी सिजेरियन ऑपरेशन के साथ-साथ ट्यूबेक्टोमी भी सफलतापूर्वक किए गए, जिससे कई गंभीर मरीजों को तत्काल राहत मिली। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहभर चले अभियान में 36 मोतियाबिंद सर्जरी डा. मालविका बंसल, 14 ऑर्थोपेडिक सर्जरी डा. कुणाल शर्मा और डा. प्रवेश, 4 गायनी सर्जरी डा. खुशबू और डॉ. राजकुमारी और 1 जनरल सर्जरी डॉ. विजय अहलावत द्वारा की गई। इस अभियान की महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि नागरिक अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी डॉ. कुणाल शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक की गई। यह प्रक्रिया आमतौर पर केवल निजी अस्पतालों में ही संभव हो पाती थी, लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में भी उच्च स्तरीय सर्जरी उपलब्ध हो रही है। डा. मेघा फौगाट ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह सफल रहा और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर आयुष्मान लाभार्थियों को सभी सेवाएं सरकारी अस्पतालों में आसानी से उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि अभियान भले ही समापन हो गया हो, पर भविष्य में भी हम ये सेवाएं निरंतर मरीजों को प्रदान करते रहेंगे।
