द्वारका एक्सप्रेस-वे का टोल प्लाजा होगा मानव रहित
गुरुग्राम, 28 मई (हप्र)
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनाए गए द्वारका एक्सप्रेस-वे का दिल्ली के हिस्से का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गुरुग्राम में प्रवेश करने पर बना टोल टैक्स मानव रहित होगा। यानी वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन करके अपने आप ही टोल टैक्स कट जाएगा।
एक्सप्रेस वे इस हिस्से का प्रधानमंत्री जल्दी ही उद्घाटन कर सकते हैं। दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनाए गए द्वारका एक्सप्रेस-वे पर लगभग नौ हजार करोड़ रुपये के खर्च से तैयार हुआ है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की तरफ से हरियाणा में प्रवेश पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। यह टोल प्लाजा मानव रहित होगा। सोनीपत के बाद हरियाणा का यह दूसरा मानव रहित टोल प्लाजा होगा।
एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम करेगा वसूली
द्वारका एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक तरीके से ही वाहनों का टोल कट जाएगा। जैसे ही कोई वाहन टोल पर लगाए गए उपकरणों के 50 मीटर के दायरे में पहुंचेंगे तो उनका टोल स्वत: यानी अपने आप ही कट जाएगा।
इससे वाहन चालकों का समय बचेगा। टैक्स वसूली के दौरान मारपीट की शिकायत का भी अंत हाे जाएगा। खासकर गुरुग्राम-जयपुर एनएच-8 खेडक़ीदौला टोल पर वाहन चालकों व टोल बूथ कर्मचारियों के बीच आए दिन झगड़े की शिकायतें आती हैं। यहां एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम से टोल वसूला जाएगा।
दिल्ली की तरफ का हिस्सा भी बनकर तैयार
nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 11 मार्च को किया था। उस समय दिल्ली की तरफ का हिस्सा निर्माणाधीन था, लेकिन गुरुग्राम के हिस्से में यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से तैयार हो चुका था।
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच वाहनों के दबाव को देखते हुए गुरुग्राम के हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो के बाद सेक्टर-84 में ट्रम्पेट फ्लाईओवर के पास किया था। अब इस एक्सप्रेस-वे का दिल्ली का हिस्सा भी बनकर तैयार हो चुका है। द्वारका एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में है और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली क्षेत्र में है।