ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आज के युवाओं पर है कल के भारत निर्माण का दायित्व : प्रो. नीलिमा गुप्ता

हकेवि में 49 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को स्वर्ण पदक, 1426 विद्यार्थियों को मिली पीएचडी, स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि
विद्यार्थियों व शोधार्थियों को उपाधि देते अतिथि।
Advertisement

महेन्द्रगढ़, 8 मार्च (हप्र)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आज 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी व विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य ममता यादव व पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के निखिल माथुर शामिल हुए। प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कल के भारत के निर्माण का दायित्व आज के युवाओं पर है। ममता यादव ने विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए तैयार करने में शैक्षणिक संस्थान के महत्व पर जोर दिया। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. टंकेशवर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के निर्माण में महिला शक्ति का अहम योगदान होने वाला है। विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थियों में लगभग 50 प्रतिशत छात्राएं हैं। समारोह में कुल 1381 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधियां दी गईं। साथ ही 49 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत 570 तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 811 विद्यार्थियों को डिग्री दी गईं। इसमें 49 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वहीं 1426 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 779 छात्र और 647 छात्राएं शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद, शैक्षणिक परिषद् व विश्वविद्यालय की कोर्ट के सदस्य, विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक व वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news