मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आज के बच्चे, कल के स्वर्णिम भारत का भविष्य : सरोज राठी

बहादुरगढ़, 23 फरवरी (निस) शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज की नींव रखता है, इसलिए शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है। सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने गुरुजनों और माता-पिता...
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 फरवरी (निस)

शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज की नींव रखता है, इसलिए शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है। सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने गुरुजनों और माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। यह बात नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। समारोह में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने सरोज राठी का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा। इस अवसर पर सरोज राठी ने कहा कि आज के बच्चे कल के स्वर्णिम भारत का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें पूरी लगन और निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement