ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पिता के अपमान का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या

आशीष हत्याकांड गुरुग्राम में घटी वारदात, आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
Advertisement

माेबाइल चाेरी करने पर पिता के माफी मांगने से आहत हाेकर अपने नाबालिग दाेस्त की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने साेमवार को आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने आशीष की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। आशीष हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग रवि (काल्पनिक नाम) ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया है कि सात वर्षीय आशीष उसके साथ ही खेलता था। वह आशीष को चॉकलेट का लालच देकर घर से करीब दो किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर लेकर गया और उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

आरोपी ने बताया कि वह आशीष को तब तक चाकू से मारता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। उसने आशीष के सीने, चेहरे, गर्दन पर चाकू से वार किए और उसके मरने के बाद शव को केएमपी एक्सप्रेस वे से नीचे फेंक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि उसने 2 महीने पहले आशीष के पिता का मोबाइल चोर किया था। आशीष ने उसके ऊपर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाया था, इसके बाद उसने मोबाइल 15 दिनों के बाद आशीष के घर में फेंक दिया था।

आरोपी के अनुसार आशीष का पिता कमल उसके घर लड़ने के लिए आया था, जिसके लिए उसके पिता ने आशीष के पिता कमल से माफी भी मांगी थी। पिता के माफी मांगने से रवि काफी आहत और परेशान था कि मोबाइल के लिए उसके पिता को सभी के सामने माफी मांगनी पड़ी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने पिता की बेइज्जती का जिम्मेदार वह आशीष को मानता था, इसलिए उसने आशीष की हत्या की योजना बनाई थी। आरोपी के अनुसार एक महीने की योजना के बाद उसे शनिवार को मौका मिला। आशीष घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसने उसे चॉकलेट का लालच दिया और उसे केएमपी के पास सुनसान जगह पर ले गया और चाकू मार की उसकी हत्या कर दी।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की िरपोर्ट

आशीष हत्याकांड का आरोपी का परिवार उत्तर प्रदेश के आरैया जिले का रहने वाला है। आशीष के पिता ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई थी। पुलिस ने रविवार को बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम में बच्चे के पेट, सीने, गर्दन और चेहरे पर चाकू के 16 गहरे निशान मिले थे।

Advertisement