युवक ने कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या
सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 28 वर्षीय युवक भूपेश ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह बैंकों और ऑनलाइन ऐप्स से लिए गए करीब 8 लाख रुपये के कर्ज के बोझ से मानसिक तनाव में था।
भूपेश ग्राउंड फ्लोर पर अपनी मां गीता (50) और छोटे भाई के साथ रहता था। दुखद बात यह है कि तीनों ही दिव्यांग हैं और परिवार का सारा बोझ उसी के कंधों पर था। वह फरीदाबाद में रैपिडो बाइक राइडर के तौर पर काम करता था, लेकिन कमाई इतनी नहीं थी कि कर्ज चुका सके। लगातार वसूली एजेंट्स के फोन और धमकी से वह टूट चुका था। मंगलवार को जब मां और भाई दवा लेने बाहर गए, तभी उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार की शिकायत के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।