मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पटौदी विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र) पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत पराक्रम शौर्य दिखाते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, सेना द्वारा किए गए शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन हेली...
पटौदी में शुक्रवार को भाजपा विधायक विमला चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालते कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)

पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत पराक्रम शौर्य दिखाते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, सेना द्वारा किए गए शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन हेली मंडी में किया गया।

Advertisement

तिरंगा यात्रा की शुरुआत से पूर्व काफी संख्या में लोग शहीद भगत सिंह भवन में एकत्रित हुए जहां पर विधायक बिमला चौधरी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पूरी दुनिया में परचम लहराया और देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व और आत्मसम्मान की अनुभूति कराई। उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत बन चुका है और नया भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है। तत्पश्चात विधायक बिमला चौधरी और जिला अध्यक्ष अजीत यादव की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं, पुरुषों तथा आरआरजेएस डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक साथ आकर देश के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया।

Advertisement
Show comments