पटौदी विधायक की अगुवाई में निकाली तिरंगा यात्रा
गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)
पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत पराक्रम शौर्य दिखाते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, सेना द्वारा किए गए शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन हेली मंडी में किया गया।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत से पूर्व काफी संख्या में लोग शहीद भगत सिंह भवन में एकत्रित हुए जहां पर विधायक बिमला चौधरी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पूरी दुनिया में परचम लहराया और देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व और आत्मसम्मान की अनुभूति कराई। उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत बन चुका है और नया भारत दुश्मन को घर में घुसकर मारता है। तत्पश्चात विधायक बिमला चौधरी और जिला अध्यक्ष अजीत यादव की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं, पुरुषों तथा आरआरजेएस डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक साथ आकर देश के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया।