मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रभक्ति, एकता और सम्मान का प्रतीक है तिरंगा यात्रा : डॉ. मिड्ढा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जींद के मनोहरपुर गांव में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान और सीएम...
जींद के मनोहरपुर गांव में सोमवार को तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जींद के मनोहरपुर गांव में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने की। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान और सीएम नायब सैनी के मार्गदर्शन में पूरे देश और प्रदेश में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं।

यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, एकता और तिरंगे के सम्मान का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों को सलाम किया, जो हर मौसम में सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं।

Advertisement

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज का भारत युवा शक्ति, एकता और राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ है, और जब युवा देश के लिए समर्पित होते हैं तो प्रगति को कोई रोक नहीं सकता। इस अभियान का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है।

Advertisement