‘तिरंगा यात्रा से होता है राष्ट्र भाव का जागरण’
नारनौल, 22 मई (हप्र)
सांस्कृतिक अहीरवाल संगठन द्वारा आज नारनौल नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारंभ शहीद स्मारक से आरंभ होकर पुरानी कचहरी पानी के टंकी पुल बाजार होते हुए महावीर चौक से होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक अहीरवाल संगठन के निदेशक सत्यव्रत शास्त्री ने कहा तिरंगा इस देश की शान है आन है और बान है, जब-जब व्यक्ति तिरंगे को अपने हाथ से उठाकर लहराता है तो उसके हृदय में देशभक्ति हिलोरे लेने लगती है और इसलिए समय समय पर राष्ट्र भाव का जागरण करने के लिए तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाता है। आज तिरंगा यात्रा के आयोजन में नारनौल नगर में काम करने वाली अनेक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इनमें विश्व हिन्दू परिषद, स्वदेशी जागरण, नर नारायण सेवा समिति, टाइगर क्लब, वरिष्ठ नागरिक संगठन के लोग सम्मिलित हुए। मार्ग में चलते हुए तिरंगा यात्रा के सहभागियों का नगर वासियों ने अभिनंदन किया और स्वागत किया।