टाइल और शराब के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल
गुरुग्राम, 18 मार्च (हप्र)
मंगलवार दिनदहाड़े जिले के औद्योगिक गांव हयातपुर में टाइल फैक्टरी में एक दर्जन लोगों ने घुसकर टाइल फैक्टरी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई और मारपीट की गई हमले में फैक्टरी मालिक बलजीत यादव, ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी गोली लगने से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाने तक बलजीत यादव की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की नाकेबंदी की गई है लेकिन अपराधियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तिल और क्रेन के कारोबार में था और झज्जर में शराब का ठेका भी चलता था। जिसको लेकर कुछ पुराने शराब कारोबारी से उसका विवाद चल रहा था। आरोपी कौन थे, विवाद का कारण क्या था, यह अभी जांच का विषय है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हमलावर कई मोटरसाइकिलों पर सवार थे और आते ही उन्होंने फैक्ट्री मालिक पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बीच में ड्राइवर, एक अन्य लोग आया तो वह भी घायल हो गए । तीनों को लहू लुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई।
आस-पास पुलिस की तैनाती
आपस में लड़ाई की आशंका को लेकर आसपास के इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक तरफ जहां जिले में जबरदस्त नाकेबंदी होती है और जगह-जगह यातायात पुलिस जांच पड़ताल कर रही है लेकिन जब घटना कोई होती है तो पुलिस मौके पर नहीं होती। बाद में पहुंचती है। घटना शाम की बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव हयातपुर के नजदीक ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गांव जमालपुर में उनके पिता के देहांत के कारण चल रहे शौक में रोजाना की तरह आज भी वीवीआईपी लोगों का आना-जाना भी जारी था। जिस कारण से सड़क पर पुलिस की गस्त रखी गई थी लेकिन इस घटनाक्रम को टाला नहीं जा सका और बदमाश पुलिस की इस चारों तरफ चल रही गस्त और नाकेबंदी के बावजूद घटना को अंजाम देकर गायब हो गए।