हरियाणा के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने रविवार को दो बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जिन पर करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत आएगी। राजेश नागर ने बताया कि तिगांव से जुन्हेड़ा और तिगांव से बुखारपुर जाने वाली दो मुख्य सड़कों को बनाने का काम रविवार से शुरू किया गया है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बना दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल की ना बनाकर आरसीसी की बनवाई जाएं। इसलिए पूर्व का टेंडर रद्द कर अब नए एस्टीमेट के तहत आरसीसी की सड़कें बनाने का काम रविवार से से शुरू हुआ है।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि तिगांव में जबरदस्त विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई और पहला मॉडर्न संस्कृति स्कूल भी तिगांव को मिला और जल्द ही तिगांव की फिरनी को करीब पांच करोड़ की लागत से बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इससे पहले गांव के दोनों सरकारी स्कूलों को नई इमारत मिल चुकी है।
खरीफ फसल के लिए मंडियां पूरी तरह तैयार
मंत्री नागर ने बताया कि खरीफ की फसल खरीद के लिए अनाज मंडियां पूरी तरह तैयार हैं और अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं राशन की वितरण व्यवस्था के लिए सभी जिला खाद्य अधिकारी मुस्तैद हैं। इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।