Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तिगांव को मिली 1.42 करोड़ की 2 सड़कें

विधायक राजेश नागर ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रवासियों से करवाते प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

हरियाणा के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने रविवार को दो बड़ी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जिन पर करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत आएगी। राजेश नागर ने बताया कि तिगांव से जुन्हेड़ा और तिगांव से बुखारपुर जाने वाली दो मुख्य सड़कों को बनाने का काम रविवार से शुरू किया गया है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बना दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल की ना बनाकर आरसीसी की बनवाई जाएं। इसलिए पूर्व का टेंडर रद्द कर अब नए एस्टीमेट के तहत आरसीसी की सड़कें बनाने का काम रविवार से से शुरू हुआ है।

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि तिगांव में जबरदस्त विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई और पहला मॉडर्न संस्कृति स्कूल भी तिगांव को मिला और जल्द ही तिगांव की फिरनी को करीब पांच करोड़ की लागत से बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इससे पहले गांव के दोनों सरकारी स्कूलों को नई इमारत मिल चुकी है।

Advertisement

खरीफ फसल के लिए मंडियां पूरी तरह तैयार

मंत्री नागर ने बताया कि खरीफ की फसल खरीद के लिए अनाज मंडियां पूरी तरह तैयार हैं और अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं राशन की वितरण व्यवस्था के लिए सभी जिला खाद्य अधिकारी मुस्तैद हैं। इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×