तालाब में डूबने से तीन साल के बालक की मौत
गांव रामायण में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन साल के बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ध्रुव गांव निवासी पुनीत का पुत्र था। उसका शव बुधवार दोपहर 3 बजे गांव के गंदे पानी की निकासी के...
गांव रामायण में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन साल के बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ध्रुव गांव निवासी पुनीत का पुत्र था। उसका शव बुधवार दोपहर 3 बजे गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए बने तालाब के नाले में मिला। परिजनों के अनुसार, ध्रुव सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर बाद उसका शव मिला। गांव के सरपंच अनिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि ध्रुव अकेले ही खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। खेलते-खेलते वह तालाब के नाले के पास पहुंच गया और फिसलकर उसमें गिर गया। मृतक ध्रुव की पांच साल की बड़ी बहन भी है। ग्रामीणों ने बताया कि ध्रुव का जन्म कई मन्नतों के बाद हुआ था। उसी दिन पुनीत के ताऊ के बेटे के घर जलवा पूजन का कार्यक्रम था, जिसकी तैयारियां घर में चल रही थीं। परिजन कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त थे, तभी यह हादसा हुआ। सदर थाना हांसी से एएसआई मनीष मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

