Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हांसी में एक के बाद एक तीन वाहन टकराये, 6 लोग घायल

हिसार-दिल्ली रोड पर मंगलवार केएफसी के सामने एक के बाद एक तीन वाहन टकरा गये। हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें ट्रैक्टर ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार-दिल्ली रोड पर मंगलवार केएफसी के सामने एक के बाद एक तीन वाहन टकरा गये। हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें ट्रैक्टर ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई और उसके बाद सामने से आ रही एक अन्य कार भी उससे जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो हिसार की ओर से आ रही थी और उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक प्रेम नगर निवासी विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत हिसार के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्कॉर्पियो सवार रोहित निवासी बवानी खेड़ा, राहुल, बलराज और विशाल भी हादसे में चोटिल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलट गई। इस बीच हांसी की ओर से आ रही कार भी स्कॉर्पियो से जा भिड़ी। कार में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एक्सईएन महावीर प्रसाद और उनकी पत्नी मधुबाला सेक्टर 16-17 हिसार सवार थे। दोनों को भी चोटें आईं, जिन्हें हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। सूचना मिलते ही हांसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पूरी दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया।

Advertisement
Advertisement
×