Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व वाइस चेयरमैन की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित, ताबड़तोड़ छापेमारी

क्रिकेट कोच एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी का हुआ अंतिम संस्कार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रामकरण शर्मा
Advertisement

शहर के शास्त्री नगर में सोमवार रात नगर पालिका पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर और क्रिकेट कोच एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील लंबू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के सभी बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी पासपोर्ट को अस्थायी तौर पर रद्द कराने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क किया। वहीं मंगलवार को पूर्व कोच रामकरण शर्मा के शव का खानपुर मेडिकल में बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमार्टम हुआ। गमगीन माहौल में गन्नौर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सोनीपत के मेयर राजीव जैन, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद नेहरा समेत क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और खेल जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।

कपिल देव के साथ खेल चुके हैं

Advertisement

कोच रामकरण शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। रामकरण शर्मा दिल्ली विद्युत आपूर्ति उपक्रम से करीब तीन पहले अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रामकरण अपने समय के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी माने जाते थे। अपनी तेज गेंदबाजी व ताबड़तोड़ी बल्लेबाजी के बल पर रणजी क्रिकेट खेल चुके थे। वह कपिल देव और चेतन शर्मा सरीखे खिलाड़ियों के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय टीम में स्थान नहीं बना पाए।

Advertisement

वह खेल कोटे से सरकारी सेवा में आए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह युवाओं को क्रिकेट कोचिंग भी देते थे। जिस कारण उन्हें रामकरण कोच के नाम से जाना जाने लगा था।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार का पक्ष जानने के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए आरोप लगाया कि हत्या के पीछे बड़े राजनीतिक चेहरों का हाथ है और इस साजिश की तैयारी चुनाव के समय से की जा रही थी। कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें हरियाणा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है और इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए, जिसकी निगरानी सोनीपत के सेशन जज करें। आप नेता देवेंद्र गौतम ने भी इसे बड़ा षडयंत्र करार दिया।

Advertisement
×