मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन छात्रों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीसरा गंभीर घायल

तेज रफ्तार कार के कहर ने तीन सगे भाइयों को कुचल दिया। दो भाइयों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और तीसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूल रहा है। गंभीर तौर पर घायल...
Advertisement

तेज रफ्तार कार के कहर ने तीन सगे भाइयों को कुचल दिया। दो भाइयों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और तीसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूल रहा है। गंभीर तौर पर घायल तीसरे बच्चे को पीजीआई रोहतक भेजा गया है। घटना दोपहर बाद गांव उटावड़ की है। कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक पुलिस कर्मचारी है और नूंह जिला में उसकी तैनाती है। घटना को लेकर उटावड़ गांव में गम और तनाव का माहौल है। उटावड़ थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रेणु शेखावत ने बताया कि सोमवार दोपहर ढाई-तीन बजे के लगभग गांव उटावड़ निवासी शाहबुद्दीन के तीन बेटे अयान, अहसान और मोहम्मद अरजान स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज स्पीड कार चालक ने तीनों बच्चों को हिट कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बच्चे उछल कर कई-कई फुट जाकर दूर जाकर गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मेडिकल काॅलेज में डाक्टर ने अहसान (9 साल), मोहम्मद अरजान (12 साल) को मृत घोषित कर दिया। वहीं आयान गंभीर घायल है। उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। उटावड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेणु शेखावत का कहना है कि मृतक बच्चों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार चालक पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments