मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इलाज करवाकर लौट रहे परिवार की कार ट्राले से टकराई, तीन की मौत

नेशनल हाईवे नंबर 148-बी पर दर्दनाक हादसा
नारनौल के बूढ़वाल गांव के पास नेशनल हाईवे-148बी पर हादसे में क्षतिग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

राजस्थान सीमा से सटे गांव बूढ़वाल के पास नेशनल हाईवे नंबर 148-बी पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गांव खातोली अहीर निवासी सरपंच विक्रम का बेटा रोहित (25) अपने परिवार के साथ जयपुर से पांच महीने के बेटे का इलाज करवाकर घर लौट रहा था। बूढ़वाल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रोहित, उसकी सास सुनीता (50) निवासी अलीपुर और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। रोहित की चचेरी बहन एकता और एक अन्य युवती नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

Advertisement

दो गांवों में शोक की लहर

सूचना मिलते ही नांगल चौधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की खबर फैलते ही खातोली और अलीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Advertisement
Show comments