Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर परिषद पलवल के मनोनीत तीन पार्षदों ने ली शपथ

नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने मंगलवार को नगर परिषद परिसर में हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत किए गए 3 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साधारण समारोह में नगर परिषद के नव-मनोनीत पार्षद शीतल गुप्ता, वृंदा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में मंगलवार को तीन मनोनीत पार्षदों के साथ चेयरमैन डॉ. यशपाल। -हप्र
Advertisement

नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने मंगलवार को नगर परिषद परिसर में हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत किए गए 3 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साधारण समारोह में नगर परिषद के नव-मनोनीत पार्षद शीतल गुप्ता, वृंदा बलेचा एवं मानक सैनी ने शपथ ली। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पलवल नगर तेजी से विकसित हो रहा है और इस विकास यात्रा में हर पार्षद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी पार्षद सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करेंगे और स्वच्छ, सुरक्षित तथा आधुनिक पलवल नगर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार बंधु, कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, पार्षद देवदत्त शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, जेपी पाठक, पार्षद भक्ति शर्मा, तेजपाल चौधरी, सत्य प्रकाश, दीपचंद, करण सिंह, सूरज सिंह, मोहनलाल, बिशन सिंह सहित अनेक पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×