तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ, विधायक भी हुए शामिल
हांसी नगर परिषद में शुक्रवार को मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सादे और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक विनोद भ्याना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। हांसी नगर परिषद के ईओ सुरेश चौहान ने तीनों मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण इलाहाबादी, वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी, नवीन ठाकुर, मीनू मुवाल, सुनील मंत्री सहित कई पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोमवार को निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उस समय नगर परिषद अध्यक्ष और निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया गया था। शुक्रवार को दोबारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक विनोद भ्याना ने पहुंचकर तीनों मनोनीत पार्षदों अशोक ढालिया, रमेश मदान और मनजीत जांगड़ा को बधाई दी।